अमरोहा, मई 29 -- अमरोहा। शहर की आवास विकास प्रथम कालोनी में बने ओवरहेड टैंक को ध्वस्त कराए जाने के बाद से दर्जनभर मोहल्लों में पेयजलापूर्ति की समस्या बनी हुई है। आबादी की परेशानी को देखते हुए शासन ने ओवरहेड टैंक के निर्माण के लिए सालभर पहले ही करीब 15 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध करा दिया था। इस बीच ओवरहेड टैंक के निर्माण के लिए नगर पालिका के जिम्मेदार अफसर अब तक भी जमीन उपलब्ध नहीं करा सके हैं। इधर, भीषण गर्मी में मोहल्लों में पेयजलापूर्ति की समस्या के बीच लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर की आवास विकास प्रथम कालोनी में बने ओवरहेड टैंक को नगर पालिका ने सालभर पहले ध्वस्त करा दिया था। ओवरहेड टैंक की पेयजलापूर्ति से आवास विकास, मोती बाग, प्रताप नगर, मंडी समिति समेत दर्जनभर मोहल्ले जुड़े हैं। इस बीच गर्मी में पानी की खपत बढ़ी हुई है...