बदायूं, मई 5 -- गांव में पेयजल व्यवस्था की पाइप लाइन चोक हुई तो उसको साफ करने के लिए प्रेशर से पानी छोड़ा गया जिसके बाद पाइप लाइन जहां-जहां से लीक थी वहां पानी छूट गया। मगर ओवरहेड टैंक के पास बाल लीक हुआ और कुछ देर में फंट गया। जिससे इलाके में पानी-पानी हो गया। ओवरहेड टैंक का सब पानी बह गयाा। रविवार की सुबह ग्राम पंचायत व ब्लाक मुख्यालय जगत में पाइप लाइन फटने से 30 फीट ऊंची पानी की धार चली तो गांव में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि ब्लाक कार्यालय रोड पर बनी ओवरहेड टैंक से पानी के पाइपों पेयजल की सप्लाई है। ओवरहेड टैंक के पास पाइप में पानी का रिसाव हुआ, जिस पर किसी ने गौर नहीं किया और फिर कुछ देर तक पाइप में प्रेशर चलने के बाद पाइप फट गया। पाइप फटते ही 30 फीट ऊंची पानी की धार चली जो काफी दूर तक गई। जिससे दूर-दूर तक पानी-पानी हो गया। बता...