बदायूं, जुलाई 13 -- बदायूं, संवाददाता। दातागंज तिराहे के पास बने ओवरहेड टैंक की आए दिन कभी मोटर खराब हो जाती है तो कभी बाल्व खराब हो जाता है। जिससे पिछले पंद्रह दिनों से लोचीनगला, कल्याननगर, पटियाली सराय आदि मोहल्लों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। लोग पानी को तरस रहे हैं। लोगों का आरोप है कि नगरपालिका के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते जल संकट बना हुआ है। शहर के मोहल्ला लोचीनगला, पटियाली सराय, नई सराय, कल्याननगर आदि मोहल्लों में पानी की आपूर्ति के लिए दातागंज तिराहे के पास ओवरहेड टैंक बना हुआ है। पिछले 15 दिनों से उसकी मोटर खराब पड़ी है। इससे पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। वार्ड के सभासद मोहित सक्सेना ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए उन्होंने कई बार जिम्मेदारों को अवगत कराया,लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि लोगों...