बदायूं, सितम्बर 17 -- ओवरहैंड टैंक का टॉप सीलिंग टूट गया है। जिसकी वजह से आधे शहर की पेयजल पूर्ति ठप हो गई। गर्मी के इस मौसम में पेयजल पूर्ति ठप होने से जनता के सामने बड़ी समस्या आ गई है। पेयजल पूर्ति प्रभावित होते ही हाहाकार मच गया है। जल निगम की टीम आ गई है और निरीक्षण किया है। व्यवस्था सुचारू होने में दो चार दिन भी लग सकते हैं। इसीलिए जनता के सामने बड़ा संकट आ गया है। शहर के वाटर वर्क्स कंपाउंड में नगर पालिका का एक ओवर हैंडटैंक स्थापित है। यह करीब 40 वर्ष पुराना ओवर हैंड टैंक है। मंगलवार की सुबह को करीब सात बजे ओवर हैंड टैंक की टॉप सीलिंग क्षतिग्रस्त होकर टैंक में गिर गई। जिस कारण टैंक में पानी रूकना मुश्किल है इसीलिए पानी की का भंडारण और सप्लाई नहीं की जा सकती है। इसके चलते मोहल्ला साहूकारा, टिकटगंज, खंडसारी, सराय कोहना, मम्मन चौक, कट...