कन्नौज, नवम्बर 12 -- फोटो 8-टैंक का बाल्व बदलने को खुदाई करती जेसीबी। -टैंक का बाल्ब बदलने का पालिका ने शुरू किया काम छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के कई मोहल्लों में 3 दिन से पेय जलापूर्ति बाधित चल रही थी। बुधवार की शाम से ओवरहेड टैंक का वाल्व बदलने का काम शुरू किया गया। उम्मीद है कि गुरुवार से पेय जलापूर्ति बहाल हो जाएगी। फर्रुखाबाद रोड स्थित इंदिरा आवास कॉलोनी में नलकूप के साथ ओवरहेड टैंक भी है। यहां से नगर के गीतापुरम, सीतापुरम, पीपल वाली गली, आवास विकास कॉलोनी, बस्तीराम, न्यू टीचर्स कॉलोनी, ताजपुर रोड, कोलियान, ग्रेसीगंज, हनुमानगढ़ी आदि मोहल्लों में पेयजल की आपूर्ति होती है। तीन दिन पहले मेन राइजिंग लाइन का वाल्व खराब हो जाने से पेय जलापूर्ति ठप हो गई थी। नगरपालिका ने टैंकरों से जगह-जगह पानी की सुविधा उपलब्ध कराई। नगरपालिका अध्यक्ष मनोज दु...