कुशीनगर, मई 31 -- कुशीनगर। तमकुही क्षेत्र के लछिया देवरिया में 1.37 करोड़ रुपये से बनाए जा रहे ओवरहेड टैंक का निर्माण अधूरा छोड़कर ठेकेदार गायब है। उसने एक करोड़ बीस लाख रुपये का भुगतान भी करा लिया है। लगभग दो साल से निर्माण रुका है, जिससे लोगों को स्वच्छ पेयजल मिलने की आश धरी की धरी रह गई है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों का कहना है कि सात वर्ष पूर्व ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य शुरू हुआ तो लगा कि अब शुद्ध पेयजल मिलने का सपना साकार होगा, लेकिन कुछ की महीने बाद ठेकेदार निर्माण कार्य छोड़कर चला गया। ग्रामीण और समाजसेवी विवेक यादव उर्फ राजन का कहना है कि ठेकेदार की मनमानी और लापरवाही के चलते योजना अधर में लटक गई। इससे सैकड़ों लोगों के शुद्ध पेयजल का सपना टूट गया। ...