प्रयागराज, मई 14 -- जल जीवन मिशन के तहत जिले में चल रहे कार्यों की सीडीओ हर्षिका सिंह ने बुधवार को समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी एजेंसियों से ओवरहेड टैंक (ओएचटी) निर्माण के बारे में जानकारी ली। गंगा प्रयागराज सर्फेस में 115 ओएचटी का निर्माण होना है। यमुनापार में 73 ओएचटी लगाया जाना है, जिसमें से पांच पूर्ण हैं और 33 लगभग तैयार हो चुके हैं। सीडीओ ने काम की धीमी गति पर नाराजगी जताई और काम समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान अफसरों ने बताया कि मेजा में जो फर्म काम कर रही है उसे 4344 किलोमीटर पाइप लाइन बिछानी है, जिसमें से 3768 किमी पाइप लाइन बिछ चुकी है। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी काम 60 फीसदी पूरा हो चुका है। वहीं यमुनापार में 2329 किलोमीटर में से 1837 किमी पाइप लाइन बिछा ली गई है। वाटर ट्रीटमेंट का काम भी 80 फीसदी ...