हल्द्वानी, दिसम्बर 22 -- हल्द्वानी। पानी का आपूर्ति को दुरुस्त करने के लिए जल संस्थान ने ओवरहेड टैंकों का सुधारीकरण शुरू कर दिया है। राजपुरा, तिकोनिया और आवास विकास क्षेत्र के ओवरहेड टैंकों में लीकेज की शिकायतें मिलने के बाद मरम्मत कार्य शुरू किया गया है। जिससे लीकेज से बर्बाद होने वाला घरों तक पहुंचने की उम्मीद है। जल संस्थान अधिशासी अभियंता रविशंकर लोशाली ने बताया कि गर्मी से पहले सभी ओवरहेड टैंकों के सुधारीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। तिकोनिया के ओवरहेड टैंक का सुधारीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वर्तमान में राजपुरा क्षेत्र के टैंक की मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसके बाद आवास विकास क्षेत्र के ओवरहेड टैंक का सुधारीकरण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...