महाराजगंज, नवम्बर 20 -- महराजगंज, निज संवाददाता। यातायात माह में एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर यातायात पुलिस प्रभारी अरूणेन्द्र प्रताप सिंह ने बुधवार को फरेंदा-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया। ओवरस्पीडिंग से बढ़ते हादसों पर रोक लगाने के लिए ओवरस्पीड वाहनों पर स्पीड रडार गन से निगरानी की। इस दौरान निर्धारित मानक से तेज गति से चलने वाले छह वाहनों के खिलाफ कार्रवाई किया। 12 हजार रूपये का जुर्माना लगाया। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने ओवरस्पीड वाहनों को रोककर चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने और हेलमेट व सीट बेल्ट जैसे बुनियादी सुरक्षा उपायों का उपयोग करने की सलाह दी। यातायात पुलिस प्रभारी अरूणेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि छह वाहनों का चालान किया गया। 12 हजार ...