आगरा, सितम्बर 9 -- परिवहन विभाग एवं जिला पूर्ति विभाग द्वारा संयुक्त रूप से मंगलवार को पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट, नो फ्यूल के लिए अभियान चलाया गया। बिना हेलमेट धारण किए पंप पर पेट्रोल लेने पहुंचे 42 वाहन चालकों पर कार्रवाई की है। वहीं ओवरस्पीड से वाहन चलाने पर 30 वाहनों के चालान काटे हैं। वाहन स्वामियों पर 1.2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। एआरटीओ आरपी मिश्र एवं जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार ने मंगलवार को सोरों व शहर में स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचकर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान कई पेट्रोल पंप ऐसे मिले जहां पर नो पेट्रोल, नो फ्यूल जागरूकता संबंधी होर्डिंग नहीं लगे मिले। इस पर जिला पूर्ति अधिकारी व एआरटीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए दो दिन के अंदर जागरूकता संबंधी होर्डिंग लगाने के निर्देश दिए। साथ ही पंपों के सीसीटीवी कैमरे चालू रखने को ...