बांका, जुलाई 22 -- बांका, निज संवाददाता। बांका जिले के प्रमुख सड़कों पर भारी वाहनों की मनमानी आम जनजीवन के लिए गंभीर संकट का कारण बनती जा रही है। लगातार सरकार द्वारा चलाए जा रहे रोड सेफ्टी को लेकर विभिन्न अभियान और नुक्कड़ नाटकों के वाबजूद ओवरस्पीडिंग,ओवरलोडिंग और नो एंट्री जैसे नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वाले भारी वाहन चालकों पर प्रशासन की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मनबढ़ू चालकों द्वारा तय लेन में वाहन न चलाने की आदत के कारण आम राहगीरों को भारी परेशानी होती है। खासकर बांका-ढाकामोड़ मुख्य मार्ग और चांदन पुल क्षेत्र में शाम होते ही स्थिति अत्यंत गंभीर हो जाती है। शाम 8 बजे के बाद जैसे ही लागू नो एंट्री खत्म होने को होती है,भारी वाहनों की लंबी कतार सड़क के दोनों ओर लग...