शामली, मार्च 12 -- जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा ओवरसीज रिक्तियों के सम्बन्ध में एक केरियर काउंसलिंग का आयोजन गुरु वशिष्ठ पैरामेडिकल कालेज में किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि करियर काउंसलिंग में 80 प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। काउंसलिंग में उपस्थित छात्राओं की चेयरमैन नीरज कुमार द्वारा करियर काउंसलिंग की गई। इस दौरान विदेशों से प्राप्त रोजगार के अवसरों की जानकारी प्रदान की गई, जिसमें इजरायल, जापान व जर्मनी से प्राप्त 6300 नर्स, सहायक नर्स की रिक्तियों में आवेदन की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि इजरायल, जापान व जर्मनी में केयरटेकर, केयरगीवर एवं नर्सिंग असिस्टेंट की आवश्यकता है। विदेशों में जाने के लिए आयु 20 से 45 वर्ष, कम से कम 03 वर्ष का वैध पासपोर्ट अनिवार्य है। योग्यत...