नई दिल्ली, मई 30 -- समर्स में ज्यादातर लड़कियां ढीली-ढीली ओवरसाइज टीशर्ट वियर करना पसंद करती हैं। हालांकि ये ओवरसाइज टी शर्ट अब महज एक लेजी गर्ल आउटफिट नहीं है, बल्कि एक फैशन ट्रेंड बन चुका है। कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज भी आउटिंग या अपने एयरपोर्ट लुक के लिए ढीली ओवरसाइज टीशर्ट फ्लांट करती नजर आ चुकी हैं। बेस्ट बात है कि ओवरसाइज टीशर्ट को किसी भी बॉटम वियर जैसे जींस, शॉर्ट्स, स्कर्ट या पयजामे के साथ वियर किया जा सकता है। लेकिन अगर इसे सही से स्टाइल ना किया जाए तो इसमें बॉडी हेवी लग सकती है और लुक भी थोड़ा बोरिंग लग सकता है। तो चलिए आज कुछ स्टाइलिंग टिप्स जानते हैं, जिनकी मदद से आप अपनी ओवरसाइज टीशर्ट को एकदम किसी बॉलीवुड डीवा की तरह स्टाइल कर पाएंगी।प्लेन नहीं, नॉट स्टाइल करें ट्राई ढीली सी टीशर्ट को यूं ही प्लेन रखने के बजाए आप नॉट स्टाइल ट्र...