संतकबीरनगर, जून 12 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में भीषण गर्मी में तापमान बढ़ने से बिजली के सहारे लोग दिन काट रहे हैं। गर्मी में बढ़ी बिजली की खपत से ट्रांसफार्मर ओवर लोड हो रहे है। बढ़ी मांग का भार न उठा पाने से फुंकने लगे हैं। जिला अस्पताल का लगा ट्रांसफार्मर जल गया। वहीं बेलहर के ग्राम पंचायत कैथवलिया में भी ट्रांसफार्मर जल गया। काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। जिला संयुक्त चिकित्सालय में लगा ट्रांसफार्मर अचानक धूं-धूं कर जलने लगा। ट्रांसफार्मर से आग की लपटें देखकर कर्मियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड कग कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। वहीं मरीजों को जिला अस्पताल में लगे जनरेटर से आपूर्ति की जा रही है। बिजली विभाग के कर्मी ट्रांसफार्मर को बदलने में जुटे हुए हैं। राजघाट संवाद के अनुसार ग्राम ...