बस्ती, सितम्बर 28 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में आयुक्त परिक्षेत्र बस्ती की अध्यक्षता में शनिवार को संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक आयुक्त सभागार में संपन्न हुआ। इस आरटीए की बैठक में ओवर लोड छह माल वाहनों का परमिट निरस्त किया गया है। इसके साथ आरटीए के बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 1 नवम्बर 2025 के बाद माल वाहन व 1 नवम्बर 2026 के बाद यात्री बसे दिल्ली एनसीआर में सिर्फ बीएस 6 वाहन, इलेक्ट्रिक व सीएनजी वाहनों का प्रवेश दिया जाएगा। इस बैठक में डीएम, उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र लखनऊ, आरटीओ प्रशासन, संभागीय अधिकारी प्रवर्तन के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...