देवघर, मई 5 -- मारगोमुंडा। मुख्य सड़कों पर इन दिनों गिट्टी और बड़े-बड़े पत्थरों से लदे ओवरलोड हाईवा और ट्रक को परिचालन करते देखा जा सकता है। यहां से आसपास सहित दूर-दराज जगहों तक आने-जाने वाले हाईवा और ट्रक में ओवरलोड गिट्टी और पत्थर को ले जाया जाता है। वाहनों में इतना ज्यादा ओवरलोड होता है कि पत्थर या गिट्टी के गिरने से एक बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है, बावजूद इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। यहां के लहरजोरी-मधुपुर,पंदनिया-धमनी, पिपरा-सकलपुर, मारगोमुंडा-कुशमाहा, कुशमाहा-धमनी पीडब्लूडी सड़क में दिन ही नहीं बल्कि रात में भी ओवरलोड वाहनों को परिचालन करते देखा जा सकता है। जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। हालांकि इस संबंध में डीटीओ 12 फरवरी को मारगोमुंडा पहुंचकर सात ओवरलोड हाईवे को पकड़ा था, इसके बाद कुछ दिनों तक ओवरलोड का...