गंगापार, दिसम्बर 18 -- इस बार भी डेंगुरपुर गंगा घाट पर पीपे के पुल के निर्माण में काफी विलंब हो रहा है। पुल निर्माण में विलंब होने से ओवरलोड स्टीमर और नाव से राहगीरों को गंगा पार करनी पड़ रही है। ओवरलोडिंग के चलते ठंडी के मौसम में दुर्घटना भी घटित हो सकती है। मांडा के डेंगुरपुर गंगा घाट पर सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग द्वारा हर साल 95 पीपे का पुल अधिकतम 15 नवंबर तक बन जाता था, लेकिन पिछले दो वर्षों से इस पीपे के पुल का निर्माण दिसंबर अंत तक हो पाता है। पिछले साल से ही यथासमय पीपा व अन्य निर्माण सामग्री प्रयागराज से उपलब्ध न होने से मांडा के डेंगुरपुर स्थित पांटून पुल निर्माण में काफी विलंब हो रहा है। पुल पर कार्यरत पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी सीताराम का कहना है कि डेंगुरपुर पीपे के पुल का निर्माण पूरा होने में अभी पंद्रह से बीस दिन लग सकता है।...