महाराजगंज, मई 12 -- महराजगंज, हिटी। जिले के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। ओवरलोड से हाफ रहे ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि होगी। इसके लिए विभाग ने फीडरवार सर्वे शुरू कर दिया है। सर्वे के तुरंत बाद क्षमतावृद्धि का काम शुरू हो जाएगा। पहले से चिह्नित 335 ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्ध करने की कोशिश तेज कर दी है। इससे लो-वोल्टेज की मार झेल रहे उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत मिलेगी। जिले में चार लाख 67 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं को विभिन्न खमता के 11007 ट्रांसफार्मरों से बिजली आपूर्ति होती है। लेकिन अधिकांश ट्रांसफार्मरों पर क्षमता से अधिक कनेक्शन जारी कर दिया गया है। इससे कई ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो गए हैं। इन ट्रांसफार्मरों से जुड़े उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज की मार झेलनी पड़ रही है। उमस भरी गर्मी में लो-वोल्टेज के चलते ...