बिजनौर, जून 11 -- बिजनौर। ओवरलोड होने के चलते जिले के बिजलीघर हांफ गए हैं, उन्हें खुद कूलर-पंखों से ठंडा किया जा रहा है। भीषण गर्मी में घंटों-घंटों की बिजली कटौती से जनता में हाहाकार की स्थिति पैदा होने लगी है। जगह-जगह प्रदर्शन भी हो रहे हैं। बिजनौर शहर में भी लोड शेडिंग के कारण भीषण गर्मी में घंटों की कटौती झेलनी पड़ रही है। सोमवार की रात करीब सवा नौ बजे बिजनौर शहर में इंडस्ट्रियल स्टेट के पीछे स्थित 132 केवी बिजलीघर ही हांफ गया और फ्लैशओवर होकर आपूर्ति ठप हो गई। इससे जुड़े हुए रामपुर बकली सबस्टेशन, बुखारा सबस्टेशन व मंडावर सबस्टेशन समेत कई की आपूर्ति बाधित हुई, जिसे सही करने में समय लगा। यह हाल तो बड़े बिजलीघर का था। छोटे सबस्टेशनों का तो और भी बुरा हाल है। सोमवार-मंगलवार की रात साजन सिनेमा के पास के चाहशीरी के इलाके समेत कईं मोहल्लों में ...