देवरिया, अगस्त 7 -- देवरिया, निज संवाददाता रामलीला मैदान विद्युत उपकेंद्र से जुड़े ओवर में लोड में चल रहे आधा दर्जन ट्रांसफार्मरों का लोड कम करने के लिए ढाई सौ केवीए के छः स्थानों पर नए ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिए गए हैं। इन ट्रांसफॉर्मरों के लगने से भीषण गर्मी में विद्युत समस्या को लेकर जूझ रहे उपभोक्ताओं को निजात मिल जाएगी। रामलीला मैदान विद्युत उपकेंद्र से हनुमान मंदिर, टाउन, रेलवे, भुजौली, सूरज टॉकीज, विकास भवन व अमेठी मंदिर फीडर संचालित होता है। जिनमें हनुमान मंदिर, टाउन व रेलवे फीडर से जुड़े आधा दर्जन ट्रांसफार्मर ओवरलोड में चल रहे थे इसके चलते उपभोक्ताओं को बार-बार ट्रिपिंग, लो वोल्टेज व फाल्ट की समस्या झेलनी पड़ रही थी। उपभोक्ताओं की यह समस्या दूर हो जाएगी। विभाग ने लोड कम करने के लिए छः स्थानों पर ढाई सौ केवीए का नया ट्रांसफार्मर...