भागलपुर, अगस्त 10 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के बिहारीपुर बाईपास रोड से शनिवार देर शाम साढ़े सात बजे खुली ओवरलोड सरकारी नाव खुलते ही तेज धार में डूब गई। नाव चारों तरफ से क्षतिग्रस्त होकर खुल गयी और सीधे गहरे पानी में चली गयी। नाव पर सवार अधिकांश बिहारीपुर के लोग तैरना जानते थे। जिनकी सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टला। सभी की जान बचाने की खातिर बाईपास पर शरण लिए विस्थापितों ने सीधे बाढ़ के पानी में छलांग लगा दी और बारी-बारी से सबको सुरक्षित बचा लिया। घटना सुनकर परिवार के लोगों का रेस्क्यू करने पहुंचे विक्की कुमार मंडल ने बताया कि जैसे नाव खुली वैसे हादसा हो गया। नाव पर 25 लोग थे जिन्हें सुरक्षित बचा लिया गया। उनमें एक ही परिवार के छह लोग थे। उन्होंने बताया कि घटना जैसे घटी सभी अचंभित रह गए। अधिकांश लोग तैरने जानते थे, इसल...