शाहजहांपुर, मई 12 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। गर्मी के बढ़ते तापमान के साथ बिजली लाइन तथा उपकेंद्रों में फाल्ट की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। वहीं अधिक लोड के कारण बिजली सिस्टम भी हांफने लगा है। जिले के कई विद्युत उपकेंद्रों में ओवरलोड के कारण कई घंटे तक बिजली कटौती करनी पड़ रही है, जिसके चलते उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बिजली कटौती लोगों के परेशानी का सबब बने हुए है। शहर से लेकर गांव तक लोकल फाल्ट में बिजली कटौती से त्राहिमाम मची है। बिजली कटौती से न दिन में सुकून है, न ही लोगों की रात में नींद पूरी हो पा रही है। शनिवार देर रात ओवरलोड के कारण शहरी क्षेत्र के हथौड़ा विद्युत उपकेंद्र में ओवरफ्लैश हो गया। उपकेंद्र में लगी इनकमिंग पैनल ट्रिप हो गया जिससे करीब तीन घंटे 14 हजार उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई गुल रही। देर रात बिना बि...