सहारनपुर, दिसम्बर 27 -- ओवरलोड खनिज सामग्री लदे गांव के बीच तेज गति से दौड़ते वाहनो को रोककर दो गांवों के ग्रामीणों ने हंगामा किया और उक्त वाहनो के अवगमन को रोके जाने की मांग की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शान्त किया। मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर पेलों में सरकारी खनन पट्टा हो रखा है। जिससे पट्टा धारक पिछले करीब एक महीने से डम्परों के द्वारा खनिज सामग्री ढुलाई करा रहे है। खनिज सामग्री लदे यह वाहन गांव रोशनपुर पेलो, चाणचक व सफीपुर गांवों के बीच से होकर गुजरने वाली सड़क से बादशाहीबाग पहुंचते है। ग्रामीणों का आरोप है कि वाहन चालक जहां ओवरलोड खनिज सामग्री भरकर वाहनों का संचालन कर रहे है वहीं वह तेज गति से इन वाहनों को दौड़ाते हैं। जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना...