पाकुड़, अगस्त 5 -- आराफात पाकुड़ भारी वाहनों के चलने से सड़क पर गड्ढे हो गए हैं, जो न केवल आवागमन को बाधित करते हैं बल्कि दुर्घटनाओं को आमंत्रण भी दे रहे है। उसके बावजूद प्रशासन का ध्यान गड्ढे में तब्दिल सड़क पर नहीं है। मामला सदर प्रखंड के मालपहाड़ी से चेंगाडांगा होते हुए पत्थरघट्टा सड़क का यह हाल है। समय रहते प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दिए तो अक्सर मौत की खबर लोगों को मिलते रहेगी। यह समस्या स्थानीय प्रशासन की लापरहवाी का परिणाम है। इसी सड़क से होकर लोग पश्चिम बंगाल तक आना जाना करते रहते है। पीडब्लूडी विभाग से चार वर्ष पूर्व ही सड़क का निर्माण कराया गया था। सड़क के दोनों साइड बड़े-बड़े पत्थर खदान है। खदान से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में वाहनों में पत्थर की ढुलाई की जाती है। ओवरलोड पत्थर ढुलाई किए जाने से सड़क पर गड्ढे बन रहा है। वाहनों की...