भागलपुर, जुलाई 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। ओवरलोड वाहनों पर नकेल कसने का काम शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देश पर नवगछिया समेत आसपास के कई इलाकों में ओवरलोड गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस अभियान में एमवीआई राजू कुमार, कुणाल कश्यप द्वारा नवगछिया मार्ग में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ओवरलोड ट्रैक्टर, पिकअप को पकड़ा गया। यातायात नियम के मानक का उल्लंघन करने पर इन वाहनों पर पचास हजार से अधिक का जुर्माना लगाया गया। ओवरलोड गाड़ियों के खिलाफ प्रतिदिन अभियान चलाने का निर्देश मुख्यालय से मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...