प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 26 -- हाईवे की तर्ज पर करोड़ों की लागत से बनी सड़क ओवरलोड वाहनों के आवागमन से बदहाल हो गई। महीनों से बदहाल सड़क पर चलने वाले लोग अक्सर गिरकर घायल हो रहे हैं। लेकिन, सड़क के मरम्मत की कोई पहल नहीं हो रही है। लालगंज से जलेशरगंज तक 11 किलोमीटर लंबी सड़क बालू व मौरंग ढोने वाले ओवरलोड वाहनों के आवागमन से सड़क छह महीने पहले से बदहाल है। सड़क में जगह-जगह बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिससे न केवल बड़े वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही है। बल्कि छोटे वाहनों के साथ दो पहिया वाहन से आने जाने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है। सड़क पर अचानक पड़ने वाले बड़े-बड़े गड्ढे दो पहिया वाहनों से आने जाने वाले लोगों को जख्मी कर रहे हैं। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मरम्मत न होने तक सड़क के गड्ढों को भी नहीं भर पा रहे हैं। जिससे दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। इ...