बिजनौर, मई 26 -- थाना क्षेत्र अंतर्गत कासमाबाद और पाईंदापुर गांव के बीच स्थित रामगंगा पोषक नहर पर बना पुल ओवरलोड डंपरों की आवाजाही के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल की हालत बिगड़ने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को डंपरों को रोकते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि बीते एक महीने से दिन-रात ओवरलोड मिट्टी से भरे डंपर इस पुल से गुजर रहे हैं। इससे पुल की साइड की दिवार कमजोर हो गई है और वह कभी भी गिर सकता है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर आवाजाही बंद नहीं हुई तो गांव पूरी तरह कट जाएगा क्योंकि यह मार्ग कासमाबाद, पाईंदापुर और आसपास के गांवों के लिए एकमात्र संपर्क मार्ग है। स्कूल जाने वाले बच्चे, किसान, महिलाओं और रोजमर्रा के यात्री सभी इसी रास्ते पर निर्भर हैं। पर्यावरण को भी हो रहा नुकसान इस खनन से केवल पुल ही नहीं, ब...