गंगापार, सितम्बर 10 -- नगर पंचायत शंकरगढ़ निवासियों का इन भारी व ओवरलोड वाहनों के कारण जीना मुश्किल हो गया है। नगर की गलियों और मुख्य मार्गों पर आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। भारी वाहनों के दबाव से सड़कों और पटरियों की हालत भी जर्जर होती जा रही है। नारीबारी-शंकरगढ़ मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चलने की वजह से बड़े वाहनों का नगर में प्रवेश प्रतिबंधित है। नियमानुसार इन्हें नारीबारी चौराहे से रोककर सीधे गौहानिया मार्ग से भेजा जाना चाहिए। बावजूद इसके, जिम्मेदारों की मिलीभगत से कई ट्रक और ट्रेलर रानीगंज मार्ग से नगर के भीतर घुस आते हैं। नतीजतन, नगर की संकरी गलियों में घंटों जाम लगता है और आमजन का आना-जाना कठिन हो जाता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कुछ वाहन मध्यप्रदेश की ओर से बिना आवश्यक दस्तावेजों के चोरी-छुपे नगर क्षेत्...