बांदा, नवम्बर 12 -- बांदा। संवाददाता जिलाधिकारी के निर्देश पर खनिज व पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार की रात ओवरलोड वाहनों की जांच की। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर करीब 17 ट्रकों का चालान कर उन्हें थानों में खड़ा कराया गया। जनपद में अब ओवरलोड वाहनों की धमाचौकड़ी शुरू हो गई है। बालू कारोबारी रात नौ बजे के बाद ओवरलोड वाहन की निकासी शुरू कर देते हैं। लोकेशनबाज इन ट्रकों के आगे पीछे चार पहिया वाहन में चलते हैं। डीएम ने ओवरलोडिंग की शिकायत पर अधिकारियों को सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए। मंगलवार की रात एसडीएम सदर नमन मेहता, सीओ सदर, खनिज विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ओवरलोडिंग पर कार्रवाई के लिए हाईवे पर निकली। चिल्ला थाना क्षेत्र में चार, नगर कोतवाली क्षेत्र कालूकुआं मंडी में चार, मेडिकल कॉलेज में एक तथा मटौंध थाना क्षेत्र में आठ ओवरलोड ट्...