मुजफ्फर नगर, मार्च 5 -- मुजफ्फरनगर। ओवरलोड वाहनों से लगातार हो रहे हादसों से सबक लेते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती दिखाई है। पुलिस ने मिल प्रबंधन व वाहन स्वामियों से अपील भी की है। ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि मिल प्रबंधन ओवरलोड वाहन को मिल में प्रवेश न दे। अगर हाइवे पर ओवरलोड चलते है तो ट्रैफिक पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई भी करेगी। पिछले एक सप्ताह में ओवरलोड वाहन से लगातार हादसे हो रहे है। पिछले दिनों में तितावी, बुढाना व मन्सूरपुर क्षेत्र में ओवरलोड वाहन से हादसे हुए है। सोमवार को मन्सूरपुर क्षेत्र में मिल परिसर में ओवरलोड ट्रक पलटने से मिल के दो कर्मचारियों की मौत हो गयी। अक्सर यह भी देखने में आ रहा हैकि ओवरलोड वाहनों के कारण हाइवे पर जाम लग जाता है, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पडता है। ट्रैफिक पुलिस ने ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसने क...