मुजफ्फर नगर, नवम्बर 28 -- भाकियू तोमर के युवा प्रदेश अध्यक्ष अंकित गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एआरटीओ आफिस पर प्रदर्शन किया। वहीं विभिन्न मांगों को लेकर एआरटीओ प्रवर्तन का घेराव किया। अंकित गुर्जर ने कहा कि ओवरलोड वाहनों के कारण सड़कें टूट रही है। उक्त वाहनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। उन्होंने विभिन्न मांगों और समस्याओं के समाधान के लिए एआरटीओ प्रवर्तन को ज्ञापन दिया है। उन्होंने कहा कि एआरटीओ ऑफिस में गाडियों की फिटनेस रजिस्ट्रेशन ड्राइविंग लाइसेंस आदि कोई भी कार्य ऐसा नहीं है जो बिना सुविधा शुल्क के किया जा रहा हो। इस ओर ध्यान दिया जाए और इस खेल को बंद किया जाए। सभी चीनी मिलों को नोटिस देकर अवगत कराया जाए कि सभी चीनी मिलों के ट्रांसपोर्टर आरटीओ के मानक के अनुसार ही रोड पर गन्ना लोड करके मिल में ले जाएं। तत्काल प्रभाव से...