बांका, जुलाई 4 -- बाराहाट निज प्रतिनिधि गुरुवार को भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग के बिरनगढ के समीप जिला खनन पदाधिकारी एवं स्थानीय बाराहाट पुलिस ने संयुक्त रूप से ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सधन अभियान चलाया।इस दौरान बिना चालान के एक छररी लोड ट्रक को अधिकारियों ने स्थानीय बाराहाट पुलिस को सुरक्षा हेतु सूपूद किया। पदाधिकारी के इस कार्यवाही से ओभर लोड वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। इस संबंध में थाना अध्यक्ष दीपक पासवान ने पूछने पर बताया कि जिला खनन पदाधिकारी के द्धारा ओभर लोड वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया था।इसी कड़ी में एक छररी लदीं विना चालान के एक ट्रक को जब्त कर सुरक्षा हेतु सूपूद किया गया है। ज़िला खनन पदाधिकारी के द्धारा कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...