भभुआ, मई 12 -- नल-जल योजना की पाइप बिछाने के लिए खोदी गई गली की मरम्मत नहीं दिव्यांग, वृद्ध, बच्चों, ई रिक्शा, ऑटो से सामान लाने में होती है दिक्कत (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित पुराने बाजार की पीसीसी सड़क दरक गई है। ग्रामीण इसके दो कारण बता रहे हैं। पहला क्षमता से अधिक भार वाले वाहनों के दौड़ाने और दूसरा नल-जल योजना से पेयजलापूर्ति के लिए पाइप बिछाने के दौरान खोदी गई सड़क की मरम्मत नहीं कराना है। अब इसका खामियाजा स्थानीय लोगों व व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है। इस खराब पथ से दिव्यांगजन, वृद्ध व बच्चों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। कोई ई रिक्शा व ऑटो वाले यात्रियों व सामान लेकर आने में आनाकानी करते हैं। ऐसे में लोगों को सड़क से पहले ही इन वाहनों से उतरकर पैदल और सामान को सिर पर लेकर जाना पड़ता है। समाजसेवियों रा...