मुरादाबाद, नवम्बर 16 -- स्योहारा और रतुपुरा मार्ग पर सोमवार को ओवरलोड वाहनों और बे-तरतीब चल रहे ई-रिक्शाओं के कारण भयंकर जाम लग गया। कमालपुरी चौराहा पर अवैध ई रिक्शा स्टैंड ने जाम की स्थिति काफी भीषण कर दी कि साइकिल, बाइक सवार ही नहीं, बल्कि पैदल यात्रियों तक को निकलने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। तिकोनिया पार्क से लेकर रतुपुरा मोड़ तक कई घंटे तक जाम लगा रहा। वहीं कदीर तिराहा, कमालपुरी चौराहा, रामपाल द्वारा से लेकर रतुपुरा मोड़ तक पुलिसकर्मियों को जाम खुलवाने में पसीने छूट गए। जाम के दौरान ई-रिक्शा चालकों ने सड़क किनारे दोनों ओर वाहनों को खड़ा कर स्थिति को और गंभीर कर दिया। सड़क पर जगह-जगह खड़े ई-रिक्शा के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया ओवरलोड ट्रैक्टर व डंपर बने वजह मार्ग पर ओवरलोड ट्रैक्टरों व डंपरों की आवाजाही से जाम और बढ़ गया। बाहरी ...