कुशीनगर, अक्टूबर 27 -- सलेमगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। तरयासुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ टोल प्लाजा के समीप रविवार को हुए दर्दनाक हादसे ने जिम्मेदारों की लापरवाही को उजागर किया है। ओवरलोड लग्जरी बस में 55 सीट की जगह 100 से अधिक यात्री सवार थे। इससे बस संचालकों की लापरवाही खुल कर सामने आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिल्ली से सुपौल जा रही लग्जरी बस टोल प्लाजा पार करते समय यकायक अनियंत्रित हो गई और बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया। इससे मौके पर ही चाचा-भतीजे की मौत हो गई। हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के गांवों से लोग मौके पर दौड़ पड़े। यात्रियों ने बताया कि बस में सिर्फ 55 सीट थीं, लेकिन सौ से अधिक यात्रियों को ठूंसकर बैठाया गया था। भीड़ और वजन के कारण बस असंतुलित होकर बेकाबू हो गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। पिछले गुरुवार को भी इस...