आरा, जून 2 -- -कोईलवर इलाके में खनन, परिवहन व स्थानीय पुलिस टीम ने की संयुक्त छापेमारी आरा, एक संवाददाता। भोजपुर के कोईलवर थाना इलाके में मनभावन मोड़ से सकड्डी मोड़ तक सोमवार को बालू के अवैध धंधे को लेकर छापेमारी की गई। इस दौरान ओवरलोड बालू लदे चार ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। जब्त ट्रैक्टरों पर कुल चार लाख रुपये का जुर्माना किया गया। छापेमारी में खनन टीम व परिवहन विभाग के साथ स्थानीय पुलिस की टीम शामिल थी। बताया गया कि ओवरलोड बालू लदे सभी ट्रैक्टर पटना जिले की ओर से बालू लोडकर आ रहे थे। छापेमारी के दौरान बालू के अवैध धंधेबाजों में हड़कंप मचा रहा। कई ट्रकों की भी जांच की गई। ट्रकों पर लदे बालू की मात्रा के साथ चालान की भी जांच की गई। हालांकि, किसी ट्रक पर अवैध बालू नहीं पाया गया। ------ भोजपुर में 15 जून से बंद होगा बालू का खनन, स्टॉक से ...