रामपुर, अप्रैल 30 -- अवैध खनन में लगे एक डंपर के पलटने से बड़ा हादसा होते-होते बचा। गनीमत रही कि डंपर चालक समय रहते कूद गया और उसकी जान बच गई। घटना के बाद भी संबंधित विभागों की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ओवरलोड बालू भरकर डंपर रास्ते पर चढ़ रहा था।अत्यधिक वजन और खराब रास्ते के चलते डंपर असंतुलित होकर पलट गया। चालक ने डंपर से कूदकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों ने बताया कि कोसी नदी के किनारे दिन-रात अवैध खनन जारी है लेकिन प्रशासन और खनन विभाग ने इस पर रोक लगाने के कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध खनन से न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है बल्कि सड़कें भी खराब हो रही हैं और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता जा रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशास...