फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 27 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से लापरवाह होती जा रही है। शहर और ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख रोडों पर जहां आटो और टेम्पो ओवरलोड होकर दौड़ रहे हैं तो वहीं ट्रैक्टर ट्रालियों पर सवारियां बैठायी जा रही हैँ। इससे हर समय डर रहता है कि कहीं कोई घटना न हो जाए। थाना, चौकी और कोतवाली पुलिस भी इसको लेकर गंभीर नही हो रही है। शहर के लालगेट से आटो शमसाबाद, कायमगंज, कमालगंज, जरियनपुर, अमृतपुर, राजेपुर, हरपालपुर, सवायजपुर के लिए दौड़ाये जा रहे हँ। शमसाबाद के आटो तो लालगेट पर सिग्नल के पास से ही भरे जाते हैं। यहां ट्रैफिक पुलिस की डयूटी भी रहती है लेकिन इसके बाद भी ओवरलोडिंग पर कोई अंकुश नही लग रहा है। कादरीगेट थाने के सामने से आटो ओवरलोड होकर चल रहे हैं। बड़े टेम्पो छतों पर भी सवारियों को बैठा रहे हैं इससे हर स...