औरैया, नवम्बर 15 -- फोटो: 11 हाइटगेज में डीसीएम फंसने से लगा जाम। अछल्दा, संवाददाता। हरीगंज बाजार में टूटे हाईट गेज का फायदा उठाकर कस्बे में घुसा एक ओवरलोड डीसीएम शनिवार शाम नहर पुल पर लगे हाईट गेज को पार नहीं कर सका। इससे नहर रोड सहित अछल्दा-बिधूना मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लग गया। करीब आधे घंटे तक दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी रहीं। शाम करीब साढ़े पांच बजे फफूंद की ओर से आ रहा डीसीएम हरीगंज बाजार के टूटे हाईट गेज से गुजरकर रेलवे क्रॉसिंग पार करते हुए नहर पुल की ओर बढ़ गया। नहर पुल पर बड़े वाहनों की रोकथाम के लिए लगाए गए हाईट गेज में वाहन फंस गया। इससे पूरे क्षेत्र में यातायात बाधित हो गया। सूचना पर थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा मौके पर पहुंचे और सूझबूझ दिखाते हुए डीसीएम को बैक कराया। इसके बाद दोनों ओर से धीरे-धीरे वाहनों को निकाला गया। करीब पौने घं...