बुलंदशहर, अप्रैल 8 -- कस्बा क्षेत्र से चलने वाली डग्गामार बस में अंधाधुंध सवारियां भरकर लोगों की जान जोखिम में डालने का काम किया जा रहा है। सोमवार को डग्गामार बस के परिचालक द्वारा अभद्रता करने पर बस में जमकर हंगामा हुआ। सवारियों ने बस रुकवाकर चालक और परिचालक को जमकर खरी खरी सुनाईं। कस्बा क्षेत्र से कई डग्गामार बसें दिल्ली ग़ाज़ियाबाद के लिये चलती हैं। बसों में इतनी ओवलोड सवारियां भरी जाती हैं कि जान जोखिम में डालकर लोगों को खिड़की पर लटककर सफर करना पड़ता है। अंधाधुंध सवारियां भरकर पुलिस चौकी की नाक के नीचे से निकलने वाले इन डग्गामार वाहनों पर प्रशासन का भी कोई अंकुश नहीं है। सोमवार को गाड़ी रोकने को लेकर बस में बैठी सवारियों से परिचालक ने अभद्रता की तो जमकर हंगामा हुआ। मामला बढ़ा तो सवारियों ने बस में अवैध सामान सप्लाई करने का भी आरोप लगाया। का...