गुड़गांव, नवम्बर 20 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर ग्वाल पहाड़ी चौकी के सामने गुरुवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस की नाकेबंदी के दौरान एक तेज रफ्तार डंफर चालक ने जांच के लिए खड़ी पिकअप में टक्कर मारते हुए 32 वर्षीय सिपाही अजय कुमार को कुचल दिया। इससे सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने डंफर को जब्त कर देर शाम चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। हादसा बुधवार रात करीब ढाई बजे हुआ, जब ग्वाल पहाड़ी चौकी पर तैनात हवलदार रोहित, सिपाही अजय कुमार, देवेंद्र और होमगार्ड संजय व वालिद हुसैन के साथ अपराध की रोकथाम के लिए गुरुग्राम से फरीदाबाद की ओर जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे। सभी जवानों ने रिफ्लेक्टर जैकेट पहनी हुई थी और सिपाही अजय टॉर्च से वाहनों को रुकवाकर कागजात देख रहे थे। दो अन्य वाहनों को टक्कर मारी हवलदा...