उन्नाव, नवम्बर 13 -- अचलगंज, संवाददाता। उन्नाव-लालगंज हाईवे बुधवार शाम मौत का मंजर बन गया। मिट्टी से लदे एक ओवरलोड डंपर ने बाइक सवार दो मौसेरे भाइयों को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार एक युवक डंपर के अगले हिस्से में फंस गया और चालक ने ब्रेक तक नहीं लगाया। रफ्तार से दौड़ते डंपर ने उसे करीब 100 मीटर तक घसीटा, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मौसेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों के शोर मचाने और पीछा करने पर चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। डंपर में फंसे शव को पुलिस ने हाइड्रा से निकलवाया। बारासगवर थानाक्षेत्र के ठकुराइनखेड़ा गांव के रहने वाले 35 वर्षीय बुद्धीलाल पुत्र नन्हू बुधवार को बीघापुर के महाई गांव निवासी मौसेरे भाई धनीराम के संग बाइक से उन्नाव में अपने भाई ज्ञान प्रकाश से मिलने गए थे। शाम को खाना खाने के बाद...