फतेहपुर, मई 24 -- फतेहपुर। संवाददाता बहुआ-गाजीपुर मार्ग पर गाजीपुर थाना के करसवा के पास शनिवार सुबह गिट्टी से भरा ओवरलोड डंपर अनियंत्रित होकर खेतों की तरफ जा रही मां-बेटी पर पलट गया। इससे बेटी की मौके पर मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल मां को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर शव रखकर हंगामा कर दिया। करसवा निवासी अजय पाल की 65 वर्षीय पत्नी विद्या देवी अपनी 28 वर्षीय विवाहित बेटी प्रीती के साथ खेतों में मूंग तोड़ने जा रही थी। इसी दौरान गिट्टी से भरा ओवरलोड डंपर आ रहा था। गांव के पास ही डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसकी चपेट में मां-बेटी आ गए। बेटी पहियों के नीचे फंस गई और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल हुई मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डंपर चालक मौके से फरार हो ...