संभल, मार्च 9 -- कैलादेवी थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ओवरलोड डंपरों का संचालन हो रहा है, जिससे सड़कों की हालत बदतर होती जा रही है। इन डंपरों की वजह से मुख्य सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं, जिससे स्थानीय लोग और राहगीर परेशान हैं। खासकर ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर गड्ढे बढ़ते जा रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। क्षेत्र में लगातार भारी डंपरों का आवागमन हो रहा है, जिससे शकरपुर-सौंधन मार्ग, किरारी से संभल-बहजोई मार्ग को जोड़ने वाले मार्ग समेत कई सड़कें टूट गई हैं। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिससे दोपहिया वाहन चालकों को संतुलन बनाए रखना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के दिनों में ये गड्ढे और ज्यादा खतरनाक हो जाएंगे। डंपर चालक नियमों का उल्लंघन करते हुए खुले में मिट्टी ढो रहे हैं। बिना तिरपाल ढके मिट्...