रुडकी, जनवरी 21 -- सोहलपुर रोड पर बेडपुर चौक से मुकर्रबपुर की ओर बेरोकटोक दौड़ रहे मिट्टी से भरे ओवरलोड खनन डंपरों के खिलाफ गुरुवार को स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। सड़कों की बदहाली और दिनरात उड़ती धूल से त्रस्त ग्रामीणों ने डंपरों के आगे टायर रखकर मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि कलियर क्षेत्र में खनन की अनुमति की आड़ में डंपरों में क्षमता से अधिक माल लादकर ले जाया जा रहा है। इन भारी वाहनों की आवाजाही के कारण बेडपुर चौक, मुकर्रबपुर और पीपल चौक की सड़कें पूरी तरह उखड़ चुकी हैं। सड़क पर बने गहरे गड्ढों के कारण आए दिन राहगीर और दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। धूल के गुबार ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...