फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 11 -- कायमगंज, संवाददाता नगर के मुख्य मार्ग पृथ्वीदरवाजा पर शुक्रवार को तंबाकू से भरे बोरो से लदा ट्रैक्टर ओवरलोड होकर निकला। ट्रैक्टर में इतने अधिक बोरे लदे थे कि वह ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों से टकराने लगे। ऊपर बैठे लेबर ने बांस के डंडे से तारों को हटाकर ट्रैक्टर को निकालने की कोशिश की। यह नजारा देखकर राहगीरों की सांसें थम गईं। स्थानीय लोगों ने बताया कि आए दिन बाजार और मुख्य मार्गों पर ऐसे ओवरलोड वाहन बेखौफ घूमते रहते हैं। इससे न केवल हादसे की आशंका बनी रहती है, बल्कि बिजली आपूर्ति में भी बाधा उत्पन्न होती है। नगरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाई जाए ताकि किसी बड़े हादसे को टाला जा सके। इस समय तैयारी सीजन भी चल रहा है और बाजार में भीड़ बेशुमार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...