बस्ती, दिसम्बर 1 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के महादेवा चौराहे पर एक बड़ा हादसा हो गया। गन्ने से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली का हाई-टेंशन तार टूटकर सड़क पर गिर गया, जिससे पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सड़क पर गिरे तारों के कारण घंटों वाहनों की आवाजाही बाधित रही। गौरतलब है कि ठीक एक दिन पहले भी इसी ट्रॉली ने उसी स्थान पर बिजली का केबल को तोड़ दिया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर चला रहा नाबालिग था, जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं है। ओवरलोडिंग और बिना लाइसेंस ड्राइविंग के चलते यह हादसा हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन ओवरलोड गन्ना ट्रॉलियों पर कोई कार्रवाई नहीं करता है। जिससे चालक बेखौफ होकर मनमाने ढंग से गन्ना ...