बोकारो, फरवरी 7 -- फुसरो। हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन बेरमो के द्वारा फुसरो के ढोरी कांटा के समीप ओवरलोड छाई ट्रांसपोर्टिंग को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन शुरू किया गया। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने कहा कि आज से सीसीएल खासमहल-कोनार परियोजना से इस रूट से ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह से बंद रखी जायेगी। कोयला और छाई ढुलाई में हो रही अनियमितता और बरवाबेड़ा के ऑनर द्वारा मनमानी करने के विरोध में खासमहल से बालीडीह कोयला ट्रांसपोर्टिंग का अनिश्चितकालीन चक्का जाम रहेगा। कहा कि परियोजना में कोयला लदाई के दौरान बरवाबेड़ा के ऑनर मनमानी व रंगदारी कर सिर्फ अपने वाहनों की इंट्री करवाते हैं, जिसके कारण दूसरे वाहनों को कोयला नहीं मिल पाता है। सीटीपीएस व बीटीपीएस से जो भी हाइवा ओवरलोड रहेगा उसे रोका जा रहा है।...