शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- तिकुनियां पर एक ओवरलोड गन्ना भरे ट्रक का गन्ना रोड पर ही पलट गया। गनीमत रही कोई भी उसकी चपेट में नही आया। नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। चालक की सूझबूझ से ट्रक पलटने से बच गया। जिला लखीमपुर खीरी के कस्बा गोला गोकर्णनाथ के मोहल्ला मुन्नुगंज निवासी सुनील कुमार ने बताया कि वह नरौठा के गन्ना क्रय केंद्र से ट्रक में गन्ना भरकर खुटार होते हुए गोला चीनी मिल को जा रहा था। कि वह खुटार तिकुनियां एक ढाबा के पास जैसे ही पहुंचा कि अचानक ट्रक की बड़ी फट गई। और गन्ना रोड पर ही पलट गया। चालकe किसी तरह ट्रक का अनियंत्रित होने से बचाया। और ट्रक पलटने से बच गया। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संयोग रहा की ट्रक से गन्ना पलटते समय कोई अन्य वाहन नहीं गुजर रहा था नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रक में गन्ना ओवरलोड भरा ...