मेरठ, नवम्बर 18 -- हस्तिनापुर। क्षेत्र के गांव तारापुर में गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक से मुख्य बाजार में सड़क के ऊपर से निकल रहे बिजली के तार टूट गए। इससे कई गांवों की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। कई दुकानदारों ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक को रोक लिया। गन्ने के सीजन में ओवरलोड ट्रक जहां राहगीरों के लिए बड़ी मुसीबत बन जाते हैं तो वहीं बिजली आपूर्ति के लिए भी बड़ी मुश्किल बन जाते हैं। सोमवार की शाम रठौरा की ओर से एक गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक टिकोला शुगर मिल में गन्ना लेकर जा रहा था जब वह तारापुर गांव के पास पहुंचा तो बाजार में सड़क के ऊपर से गुजर रही लाइन ट्रक की चपेट में आ गई जिस कारण कई गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। मौके पर पहुंचे कई दुकानदारों ने ट्रक चालक को रोक लिया। काफी देर बाद बिजली आपूर्ति शुरू हुई। चालक को ट्रक में ओवरलोड ना लाने की ...